Shab-e-Barat: शब-ए-बारात 2025 कब है? जानें इसका महत्व

 shab e barat और रमजान एक बहुत ही खास महीना है।

शाबान के महीने की 14 से 15 तारीख के बीच में shab e barat आती है

हदीस के अनुसार अल्लाह ताला इस रात कब्र के सभी मुद्दों से अजाब हटा देता है ।

लोग इस रात अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर उनके लिए दुआ करते हैं। 

शब-ए-बारात के दिन और इसके अगले दिन दो रोजे रखने की परंपरा भी है।